प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि:17वीं किस्त के लिए ताज़ा सूची, इन किसानों को मिलेंगे ₹2000 । 

PM KISAN 17 Installment: भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा  शुरू की गई इस परियोजना में अब तक किसानों के खाते में लगभग  ₹32000,16 किस्तों के माध्यम से जारी कर दिया गया है।  अब किसानों  को इस योजना के 17वीं किस्त का इंतजार है।  इस योजना की 17वीं किस्त जो आम चुनाव के नतीजे आने के बाद तुरंत जारी कर दिए जाएंगे इसके जारी करने की तिथि 6 जून हो सकती है,और साथ ही साथ अन्य अन्य लोग जो इसके लाभार्थी नहीं है उनको भी इसमें जोड़ने का काम शुरू कर दिया जाएगा।  अगर आपको अपना नाम लिस्ट में देखना व e-KYC है तो हम नीचे कुछ तरीकों को बताएं हैं।  आप उसे अवश्य फॉलो करें;

PM KISAN 17 Installment:

पीएम किसान भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक ऐसी योजना है, जो किसानों  के खाते में ₹6000 की सहायता राशि हर साल प्रदान की जाएगी जिससे किसान अपने खेतों  के कार्यों में प्रयोग कर सकते हैं। और उधर लेने से बच सकते हैं। इस वर्ष सरकार ने नए तरीकों को अपनाया है। जिसकी मदद से आप सभी के खाते में जल्द से जल्द सहायता राशि पहुंचने का प्रावधान किया गया है । अब आपका पैसा जारी होने के तुरंत बाद आपके खाते में आ जाएगा। 

पीएम किसान की 17वीं किस्त के लिए जारी  तिथि ;

पीएम किसान के पत्रों के लिए भारत सरकार ने इसकी जारी करने की कोई तिथि नहीं बताई है।  इसकी 17वीं किस्त नई सरकार के गठन होने के बाद ही जारी होगी।  इस समय भारत में आचार संहिता लागू है। इसकी वजह से सरकार किसी को कोई भी लाभ नहीं दे सकती अगर लाभ देती है, तो इस कानून का उल्लंघन माना जाएगा। 

पीएम किसान की 17वीं लिस्ट में कितना पैसा आएगा?

पीएम किसान की 17वीं लिस्ट में इस बार ₹2000 आएंगे जो डीबीटी के माध्यम से किसानों के खाते में ट्रांसफर किए जाएंगे।  यह रुपए उन किसानों के खाते में आएंगे जो पहले से ई केवाईसी करवाए होंगे और उनका बैंक अकाउंट आधार से जुड़ा होगा।  अगर आपको अपना लिस्ट देखना है तो हमने नीचे उसके बारे में बताया है;

पीएम किसान की  लाभार्थी की लिस्ट:

पीएम किसान की किस्त आने के बाद सरकार स्कीम बेनिफिशियरी की लिस्ट भी जारी करती है  इस लिस्ट की मदद से किस यह जान सकते हैं कि उनका अब तक कितना रुपया आया है और कितने रुपए का किस्त बाकी है बकाया किस्त आने वाली किस्तों में जुड़कर अवश्य आ जाएगा। 

पीएम किसान लाभार्थी लिस्ट को  आपको जरुर देखना चाहिए क्योंकि इससे आपको अपने लाभार्थी होने का पता चल जाएगा। 

पीएम किसान की 17वीं लिस्ट कैसे देखें?

  •  सबसे पहले आपको इसके अधिकारी वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाना है।
  •  अब आपके सामने होम पेज खुलेगा। 
  •  होम पेज खुलने के बाद आप ‘Farmar corner’ में जाएं;
  •  इसके बाद बेनिफिशियरी स्टेटस पर क्लिक करें:
  •  अब अपना आधार कार्ड या मोबाइल नंबर डालकर कैप्चा को भरें.
  •  कैप्चा भरने के बाद आपको कंफर्म पर क्लिक कर देना है। 
  •  आपका लिस्ट खुल जाएगा आप उसे देख ले। 

 निष्कर्ष: आर्टिकल में हमने आपको पीएम किसान की17 किस्त के बारे में बताया अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य साझा करें

।।धन्यवाद।। 

FAQ:-

Q1- पीएम किसान में साल में कितने पैसे आते हैं?

उत्तर:- पीएम किसान में साल में ₹6000 आते हैं। 

Q2- पीएम किसान में कितने किस्त होते हैं?

उत्तर:-पीएम किसान में 3 किस्त होते हैं। 

Q3- पीएम किसान योजना क्या होता है?

उत्तर:- पीएम किसान योजना की मदद से सरकार किसानों को आर्थिक सहायता पहुंचती है, जो साल में ₹6000 देती है। 

Q4- पीएम किसान योजना किसने शुरू किया था?

उत्तर:- पीएम किसान योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने शुरू किया था। 

Leave a Comment