Bihar Board Class 10th Scrutiny Exam 2024 :  जाने आवेदन करने की तारीख और तरीके। 

Bihar Board Class 10th Scrutiny Exam 2024: बिहार बोर्ड ने 2023-24 के लिए कक्षा दसवीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा को सफल आयोजन किया था। उसमें लाखों छात्रों ने अपना परीक्षा दिया था, जो छात्र अपने अंक पत्र से संतुष्ट नहीं है। वह अपनी उत्तर पुस्तिका का पुनः जांच करवा सकते हैं। वे छात्र जो स्क्रुट्टनी के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उसके लिए बिहार बोर्ड परीक्षा समिति ने स्क्रुट्टनी परीक्षा का ऐलान किया है। 

Bihar Board Class 10th Scrutiny Exam 2024

Bihar_Board_Class_10th_Scrutiny_Exam
Bihar_Board_Class_10th_Scrutiny_Exam

बिहार बोर्ड में 16 लाख 64 हजार से भी अधिक विद्यार्थियों ने कक्षा दसवीं के लिए रजिस्ट्रेशन किया था। जिनमें से मात्र 82.94% परीक्षार्थियों ने ही सफलता पाई। इस परीक्षाफल से बहुत से छात्र असंतुष्ट है। सभी छात्र चाहते हैं, कि उनका अंक बढ़ जाए। इसके अलावा बहुत से छात्रों को उनके द्वारा लिखे गए उत्तर पुस्तिका के मुकाबला कम अंक अंकित किए गए हैं।  जिसके कारण में छात्र सभी छात्र चाहते हैं, कि उत्तर पुस्तिका का पुनः मूल्यांकन हो। इसके लिए बिहार बोर्ड ने स्क्रुट्टनी परीक्षा का ऐलान किया है।  

यह भी पढ़ें:- Cuet UG Correction Window 2024: आप से हुई है गलतियां! तो करें सुधार। 

Important Dates

                  Topic               Date
परीक्षा फल जारी होने की तिथि31.03.2024
आवेदन की शुरुआत03.04.2024
आवेदन की अंतिम तिथि09.04.2024
Bihar Board Class 10th Scrutiny Exam 2024

Application Fee

  • स्क्रुट्टनी परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों को 120 रुपए हर विषय के लिए देना है
  • इसका भुगतान आप UPI\DABIT CARD \CRADIT CARD के माध्यम से कर सकते हैं

Important Documents

 उम्मीदवारों के पास दिए गए डॉक्यूमेंट होने चाहिए

  • एडमिट कार्ड
  • रोल कोड
  • रोल नंबर
  • जन्म तिथि

How to apply for the Class 10th Scrutiny Exam 

स्क्रुट्टनी परीक्षा की आवेदन के लिए विद्यार्थियों को दिए गए तरीकों को अपनाना है:

  • सबसे पहले आपको http://secondary.biharboardonline.com/ की वेबसाइट पर जाना है
  • उसके बाद एक पृष्ठ खुलेगा
  • इस Apply for scrutiny (Annual Secondary Examination 2024) पर क्लिक करना है। 
  • रोल नंबर, रोल कोड और जन्मतिथि को अंकित कर पासवर्ड क्रिएट कर लेना है
  • उसके बाद रोल कोड रोल नंबर और पासवर्ड से लॉगिन करेंगे। 
  • जिस विषय की स्क्रुट्टनी करवानी है, उसे विषय के सामने अंकित चेक बॉक्स के अंदर मार्क करेंगे। 
  • उसके बाद आपको ₹120  भुगतान कर देना है। 
  • इस तरीके से आप स्क्रुट्टनी के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

Conclusion:- हमने Bihar Board Class 10th Scrutiny Exam 2024 मे आपको स्पूतनिक परीक्षा के लिए आवेदन करने के तरीकों के बारे में बताया है। आप इसके माध्यम से अपने उत्तर पुस्तिकाओं का पुनः मूल्यांकन के लिएआवेदन कर सकते हैं। जिससे आप अपने द्वारा लिखे गए उत्तर पुस्तिका का सही से मूल्यांकन कर अंक प्राप्त कर सकते हैं। बिहार बोर्ड परीक्षा समिति ने आपको अवसर दिया है, कि आप अपने कापियां का फिर से मूल्यांकन कर सकते हैं।  इसका लाभ अवश्य उठाएं। 

ऐसी और जानकारी के लिए हमारे वेबसाइट को  विजिट करें।। धन्यवाद।। 

Disclaimer:- बिहार बोर्ड परीक्षा समिति ने जो नोटिफिकेशन दिया है। उसके अनुसार हमने आपको ज्ञात कराया है, इस लेख में कुछ गलतियां हो सकती हैं। इसके लिए हम बहुत खेद व्यक्त करते हैं। 

FAQ – स्क्रुट्टनी क्या है?

उत्तर –  स्क्रुट्टनी कापी रिचेकिंग का तरीका है। 

Q1 –  क्या हम फिर से कॉपी रिचेकिंग कर सकते हैं?

उत्तर –  हाँ, आप बिल्कुल कापी रिचेकिंग करा सकते है। इसके लिए बिहार बोर्ड परीक्षा समिति ने स्क्रुट्टनी का ऐलान किया है। 

Q2 –  स्क्रुट्टनी आवेदन की शुरुआत और अंतिम तिथि क्या है?

उत्तर –   स्क्रुटनी की आवेदन की शुरुआत 3 अप्रैल से लेकर 9 अप्रैल तक की जा सकती है। 

Q3 –  क्या बिहार बोर्ड में स्क्रुटनी आवेदन होता है?

उत्तर –   हां, बिहार बोर्ड परीक्षा समिति ने इसका भी व्यवस्था किया है। 

Q3 – स्क्रुटनी के आवेदन के लिए कौन -कौन से दस्तावेज चाहिए?

उत्तर – इसके आवेदन के लिए आपको रोल कोड रोल नंबर और जन्मतिथि की आवश्यकता पड़ेगी।

Leave a Comment