सीबीएसई बोर्ड 10th 12th का मूल मार्कशीट कैसे डाउनलोड करें।

CBSE Board MarkSheet 2024 : नमस्कार दोस्तों, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड नई दिल्ली द्वारा कराई जाने वाली परीक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा संपन्न हो चुकी है। इस दौरान 12वीं के रिजल्ट 13 मई को घोषित कर दिया गया था। जिनमें से बोर्ड परीक्षा में 87.98% छात्रों ने पास किया था। पास होने के बाद सभी छात्रों को अपने ओरिजिनल मार्कशीट डाउनलोड कैसे करें के बारे में  जानने की उत्सुकता हो रही है। 

तो आप इस लेख को अंत तक पढ़ना चाहिए, क्योंकि यह आपको सीबीएसई बोर्ड मार्कशीट डाउनलोड करने का तरीका बताया गया है।  

CBSE Board MarkSheet 2024: Overview

Board NameCentral Board of Secondary Education (CBSE)
Post NameCBSE Board Marksheet 2024
CategoryCBSE Board Marksheet on DigiLocker
Year2024
CBSE Board 12th Result Release Date13/05/2024
Official Websitehttps://cbse.nic.in
Contact InformationCBSE Contact Page
Helpline Number1800-11-8002 (Toll-Free)
Emailcbse@nic.in
AddressShiksha Kendra, 2 Community Centre, Preet Vihar, Delhi – 110092
CBSE ChairmanDr. Rajesh Kumar Chaturvedi
CBSE HeadquartersNew Delhi, India

CBSE Board MarkSheet 2024 कैसे डाउनलोड करें; 

दोस्तों, यदि आप 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा पास कर लिया है। या आपने पिछले साल दसवीं और बारहवीं की परीक्षा मे पास की थी। और आप उस दौरान अपने ओरिजिनल मार्कशीट को डाउनलोड करना भूल गए थे, तो आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं।  क्योंकि ओरिजिनल मार्केट डाउनलोड करने के लिए आपको डिजिलॉकर की ऑफिशल वेबसाइट  पर जाकर रोल नंबर और किस वर्ष में परीक्षा पास किया था इसकी जानकारी देकर आप अपने मार्कशीट को पीएफ के द्वारा डाउनलोड कर सकते हैं। 

आवश्यक दस्तावेज सीबीएसई बोर्ड मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए

सीबीएसई बोर्ड का ओरिजिनल मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए आपके पास रोल नंबर, और किस वर्ष में पास किया था। इसकी जानकारी आपके पास मौजूद होना चाहिए। इन सभी दस्तावेज से आप बोर्ड की ओरिजिनल मार्केट डाउनलोड कर सकते हैं।  

  •  रोल नंबर
  •  और किस वर्ष परीक्षा पास किया था इसकी जानकारी

सीबीएसई बोर्ड का ओरिजिनल मार्कशीट कैसे डाउनलोड करें?

अगर आप सीबीएसई बोर्ड 12वीं की मार्कशीट डाउनलोड करना चाहते हैं, तो आपको निम्न चरण को फॉलो करना होगा। 

  • सर्वप्रथम आप इसकी मुख्य वेबसाइट https://cbse.digitallocker.gov.in/ पर जाना होगा। 
  • या आप गूगल या प्ले स्टोर पर सर्च करें Digitallocker
  • Search करने के बाद उस App को डाउनलोड कर ले। 
  • अब Create Account पर क्लिक दे। 
  • अब आपके सामने एक पृष्ठ खुलेगा जिसमें आपको अपना नाम, डेट ऑफ बर्थ मोबाइल नंबर, सिक्स डिजिट का पिन, ईमेल आईडी, आधार नंबर, ओटीपी, यूजरनेम डालकर सबमिट बटन पर क्लिक कर दें। 
  • अब आपके सामने App का पूरा फंक्शन खुल जाएगा। 
  • नीचे देखें और Search वाले बटन पर क्लिक करें। 
  • उसके बाद (Central Board of Secondary Education) Class xii   MarkSheet  वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें। 
  • अब अपना रोल नंबर डालकर और किस वर्ष में पास किया था सिलेक्ट कर के Get Document बटन पर क्लिक कर देना है। 
  • अब 3 डॉट के ऑप्शन पर क्लिक करें। 
  • क्लिक करने के बाद View PDF पर फिर क्लिक करें। 
  • अब आपके सामने मार्कशीट स्क्रीन पर दिखाई देगा। 
  • इसे आप डाउनलोड कर ले। 
  • इस प्रकार आप इन तरीकों की मदद से दसवीं या 12वीं की मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं। 
CBSE Board MarkSheet Download 2024 https://cbse.digitallocker.gov.in/
Official Website CBSE Board resulthttps://cbseresults.nic.in/

Read more:-

निष्कर्ष:  दोस्तों, आशा करता हूं, यह लेख आपको बेहद पसंद आया होगा। इस लेख में हमने आपको CBSE Board MarkSheet Download 2024 करने के बारे में बताया है। इस आर्टिकल के माध्यम से अपना ओरिजिनल मार्कशीट  डिजिलॉकर के द्वारा डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आपको यह आर्टिकल अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के पास इसे साझा करें। 

CBSE Board MarkSheet Download 2024: FAQs

Q1-  सीबीएसई बोर्ड का ओरिजिनल मार्कशीट कैसे डाउनलोड करें?

उत्तर-  सीबीएसई बोर्ड का ओरिजिनल मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए आपको https://cbse.digitallocker.gov.in/ या प्ले स्टोर पर डिजिलॉकर सर्च कर वहां से अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं या हमारे बताए हुए स्टेप को फॉलो कर कर ओरिजिनल मार्कशीट बोर्ड का डाउनलोड कर सकते हैं। 

Q2-  सीबीएसई बोर्ड मार्कशीट 2024 डिजिलॉकर से डाउनलोड कैसे करें?

उत्तर-  अगर आप सीबीएसई बोर्ड का ओरिजिनल मार्कशीट डाउनलोड करना चाहते हैं।   Digitallocker के द्वारा तो, आपको हमारे निम्न स्टेप को फॉलो कर के डिजिलॉकर के द्वारा सीबीएसई बोर्ड का ओरिजिनल मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं। 

Q3-  सीबीएसई बोर्ड ओरिजिनल मार्कशीट डाउनलोड करने की ऑफिशल वेबसाइट क्या है?

उत्तर-  बोर्ड की ओरिजिनल मार्कशीट डाउनलोड करने की ऑफिशल वेबसाइट https://cbse.digitallocker.gov.in/ है। 

Q4-  डिजिलॉकर क्या है?

उत्तर-  डिजिलॉकर पर आप किसी भी बोर्ड परीक्षा का ओरिजिनल मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं। 

Q5-  सीबीएसई बोर्ड का कंपार्टमेंट परीक्षा कब है?

उत्तर-   सीबीएसई बोर्ड कंपनी परीक्षा 15 जुलाई से सुनिश्चित हो सकती है। हालांकि बताया जा रहा है, कि इसकी अभी तक कोई भी मुख्य वेबसाइट पर नोटिफिकेशन नहीं जारी किया गया है। 

 Q6-  किसी भी बोर्ड  का ओरिजिनल मार्कशीट डाउनलोड कैसे करें

उत्तर-   किसी भी बोर्ड का ओरिजिनल मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए आपको प्ले स्टोर से Digitallocker ऐप डाउनलोड कर लेना होगा। यहां से आप किसी भी बोर्ड का ओरिजिनल मार्कशीट 1 मिनट में डाउनलोड कर सकते हैं। 

4 thoughts on “सीबीएसई बोर्ड 10th 12th का मूल मार्कशीट कैसे डाउनलोड करें।”

Leave a Comment