NEET UG Registration Re-Open: फिर से खुल गया पोर्टल, करें आवेदन।   

NEET UG Registration Re-Open: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने उम्मीदवारों के लिए आवेदन फिर से चालू कर दिया है। उम्मीदवार 9 अप्रैल से लेकर 10 अप्रैल तक अपना आवेदन कर लें, अन्यथा आपको यह मौका फिर से नहीं मिलेगा राष्ट्रीय टेस्टिंग एजेंसी ने आवेदक को पुन: शुरू करके छात्रों के लिए एक और मौका दिया है, की छात्रा अपना आवेदन कर लें और अपने डॉक्टर बनने के सपने को साकार करें। 

NEET UG Registration Re-Open

NEET UG Registration Re-Open
NEET UG Registration Re-Open

नीट का एग्जाम  का आवेदन जो  9 फरवरी को शुरू हुआ था।और 16 मार्च को खत्म हो गया था। उसमें लगभग 23.84 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। उस आवेदन में उत्तर प्रदेश से सबसे ज्यादा आवेदन हुआ था। और सबसे कम आवेदन सिक्किम से हुआ था। आवेदन करते समय सबसे ज्यादा दिल्ली को सेंटर चुना गया। आवेदन करने वाले पुरुष और महिलाओं की वृद्धि हुई इसी के चलते राष्ट्रीय टेस्टिंग एजेंसी ने आवेदन की सीमा बढ़ा दी है। 

Age Limit For Neet Ug

उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 17 वर्ष होनी चाहिए और उसकी अधिकतम आयु की सीमा नहीं है: 

  • न्यूनतम आयु 17 वर्ष
  • अधिकतम आयु की सीमा नहीं है। 
  • उम्मीदवार का जन्म 31 दिसंबर 2007 से पहले का होना चाहिए। 
  • नियम के अनुसार आयु में कुछ छूट मिल सकती है। 

यह अभी पढ़े:- Jharkhand Board Result 2024: इंतजार खत्म, इस तारीख को आएगा रिजल्ट! यहां देखें? 

Eligibility For Neet Ug 2024

  • उम्मीदवार 12वीं पास होना चाहिए और उसके द्वारा चयनित विषय में भौतिक विज्ञान रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान होना चाहिए। 
  • और अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन में देख सकते हैं। 

Application Fee For Neet 2024

CategoryApplication Fees
GeneralRs 1700
EWS/OBCRs 1600
SC/ST/PwDRs 1000
Outside IndiaRs 9500
NEET UG Registration Re-Open

Important Dates For Neet 

  Topic       Dates 
Announced Date09/02/2024
End Date 16/03/2024
Re-Open9-10 April
Date of Examination05-05-2024
Result Declared14/06/2024
NEET UG Registration Re-Open

 How to Apply For Neet Registration 2024

अगर आपको आवेदन करना है तो हमारे द्वारा बताए गए तरीकों को अपनाए: 

  • सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://neet.ntaonline.in/ पर जाना है। 
  • अब आपके सामने एक पृष्ठ खुलेगा। 
  • उस पृष्ठ में आपको NEET UG 2024 को सेलेक्ट करना है। 
  • उसके बाद न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें। 
  • अपने आप को लॉगिन करें और मागी गई इनफॉरमेशन को भारे। 
  • भरने के बाद एक बार पुनः जांच करले। 
  • उसके बाद पेमेंट कर दे। 
  • पेमेंट करने के तुरंत बाद ओटी पी से वेरीफाई करें। 
  • अब आपकी ईमेल आईडी पर कंफर्मेशन के साथ-साथ एडमिशन फॉर्म मिल जाएगा, उसे डाउनलोड कर ले
  • आप इन तरीकों से आवेदन कर सकते हैं। 

Conclusion:- आशा करता हूं! दोस्तों, आपको यह आर्टिकल बहुत पसंद आया होगा।  इस आर्टिकल में हमने NEET UG Registration Re-Open के लिए आवेदन की प्रकिया बताया है। आप इन माध्यमों से आवेदन कर सकते हैं, अगर आपको आवेदन करने में कोई दिक्कत आएगी तो आप हमसे कमेंट में पूछ भी सकते हैं। हम आपको बताने की भरपूर कोशिश करेंगे धन्यवाद।।  

Disclaimer:- यह आर्टिकल हमने अनेक सोर्स  के माध्यम से लिखा है। इसमें कुछ गलतियां भी हो सकती हैं, अगर हमसे इसमें कोई गलती हुई होगी। तो हम इसके लिए आपसे क्षमा मांगते हैं। 

FAQ – नीट की परीक्षा क्या है?

उत्तर –  यह एक मेडिकल एग्जाम है, जिससे आपको मेडिकल कॉलेज हो और एम्स में एडमिशन मिलता है। 

Q1 –  नीट की परीक्षा में अधिकतम आयु?

उत्तर – राष्ट्रीय टेस्टिंग एजेंसी के अनुसार नीट की परीक्षा में आयोजित होने के लिए आप आपके लिए कोई अधिकतम आयु नहीं। 

Q2 –  नीट का आवेदन फिर से कब शुरू होगा?

उत्तर –  नीट का आवेदन 9 अप्रैल से लेकर 10 अप्रैल के बीच चलेगा। 

Q3 – नीट की परीक्षा कब होगी?

उत्तर – नीट की परीक्षा 5 मई 2024 को होगी।  

Q4 –  क्या नीट की परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए बायोलॉजी आवश्यक है?

उत्तर –  हां नीट की परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए बायोलॉजी आवश्यक है। 

Leave a Comment