UK Co-Bank Recruitment 2024: Eligibility, Age Limit, How To Apply?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

UK Co-Bank Recruitment 2024: उत्तराखंड सहकारी बैंक द्वारा कैशियर, मैनेजर और क्लर्क सहित 233 पदों के लिए भर्ती जारी की गई है। आवेदन प्रक्रिया 1 अप्रैल, 2024 से शुरू होई है और 30 अप्रैल, 2024 तक खुली रहेगी। जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं। इसके आधिकारिक वेबसाइट https://cooperative.uk.gov.in/  पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। 

UK Co-Bank Recruitment 2024 

Uk_Co-Bank_Recruitment_2024
UK Co-Bank Recruitment 2024
प्राधिकरणउत्तराखंड सहकारी संस्थागत सेवा बोर्ड
भर्तीउत्तराखंड सहकारी बैंक भर्ती 2024
रिक्तियां233
पदक्लर्क, कैशियर, और प्रबंधक
आवेदन शुरू तिथि1 अप्रैल 2024
आवेदन की अंतिम तिथि30 अप्रैल 2024
आवेदन लिंकयहां आवेदन करें
संक्षेप सूचना लिंकअधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
UK Co-Bank Recruitment 2024

यह भी पढ़ें:- Cuet UG Correction Window 2024: आप से हुई है गलतियां! तो करें सुधार।

दोस्तों यह भर्ती उत्तराखंड सहकारी बैंक द्वारा चलाया गया है। इस भर्ती में 233 रिक्तियां पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है। आवेदन करने की शुरुआती तिथि 1 अप्रैल और अंतिम तिथि 30 अप्रैल है। जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, इसके अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर लें।  

Eligibility

Post NameTotal PostUttarakhand Cooperative Bank Eligibility
क्लर्क सह कैशियर162स्नातक की डिग्री।
जे.बी.एम54स्नातक की डिग्री।
एसबीएम09स्नातक की डिग्री।
सहायक प्रबंधक0655% अंकों के साथ अर्थशास्त्र/वाणिज्य/सांख्यिकी/गणित में से एक विषय के रूप में स्नातक डिग्रीकिसी भी विषय में मास्टर डिग्रीऔर कंप्यूटर में 6 महीने का डिप्लोमा
प्रबंधक0260% अंकों के साथ अर्थशास्त्र / वाणिज्य / सांख्यिकी / गणित में एक विषय के रूप में स्नातक की डिग्री या मास्टर डिग्री / एमबीए / सीए / एमसीए / बी.टेक / एलएलबी डिग्री में न्यूनतम 55% अंकों के साथऔर कंप्यूटर में 6 महीने का डिप्लोमा
UK Co-Bank Recruitment 2024

Age Limit

यदि आपको आवेदन करना है, तो आपकी अधिकतम और न्यूनतम उम्र निम्नलिखित होनी चाहिए

  • न्यूनतम 21 वर्ष
  • अधिकतम 42 वर्ष
  • उत्तराखंड सहकारी संस्थागत सेवा बोर्ड सामान्य भर्ती सीपीआर परीक्षा-2023 के नियमों के अनुसार आयु में छूट

Application Fee

Category             Male          Female
General₹1000₹1000
OBC-(NCL) and Gen(EWS)₹1000₹1000
SC\ST₹750₹750
UK Co-Bank Recruitment 2024

इसका भुगतान आप UPI\DABIT CARD \CRADIT CARD  और NETBANKING के माध्यम से कर सकते हैं

Important Documents

  •  आधार कार्ड अथवा अन्य पहचान पत्र
  •  बताए गए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया के अनुसार डॉक्यूमेंट
  •  आईडी प्रूफ
  •  डिजिटल सिग्नेचर
  •  पासपोर्ट साइज फोटो
  •  और अपने बेसिक डिटेल

How To Apply For UK Co-Bank Recruitment:

उत्तराखंड कोऑपरेटिव बैंक नियुक्ति के लिए आपको हमारे द्वारा बताया गया तरीकों को अपनाना है:

  • सबसे पहले आप इसकी मुख्य वेबसाइट https://cooperative.uk.gov.in/ पर जाएं। 
  •  उसके बाद आपको न्यू रजिस्ट्रेशन की बटन को दबाना है। 
  • इसके बाद
  • अपने इनफॉरमेशन को भर के एक बार इसकी पुष्टि कर लेना है। 
  • पेमेंट करके प्रिंट कर लेना है। 

Important Dates

Topic       Dates 
Announced Date1 April 
End Date 30 April
Admit Card As per Schedule
Date of ExaminationAs per Schedule
Uttarakhand Cooperative Bank Recruitment 2024

Conclusion:- हमने जो तरीके बताए हैं उससे आप आवेदन कर सकते हैं आपको ध्यान रखे कि आप उसमें सही जानकारी भरे हमारे द्वारा बताए गए जानकारी में कुछ गलतियां हो सकती है, इसके लिए हम बहुत खेद  व्यक्त करते हैं।।  धन्यवाद।। 

Disclaimer:- हमारे द्वारा दी गई जानकारियां अनेक सूत्रों से ली गई है, इसमें कुछ गलतियां हो सकती हैं। इन गलतियों के लिए हम खेद व्यक्त करते हैं।

FAQ –  उत्तराखंड कोऑपरेटिव बैंक रिक्रूटमेंट कब से स्टार्ट है

उत्तर – आवेदन प्रक्रिया 1 अप्रैल, 2024 से शुरू होई है और 30 अप्रैल, 2024 तक खुली रहेगी। 

Q1 – उत्तराखंड कोऑपरेटिव बैंक रिक्रूटमेंट मे कुल कितने पद हैं

उत्तर – उत्तराखंड सहकारी बैंक द्वारा कैशियर, मैनेजर और क्लर्क सहित 233 पदों के लिए भर्ती है। 

Q2 –  उत्तराखंड सहकारी बैंक आवेदन में आवेदन शुल्क कितना है

उत्तर – General \OBC-(NCL) and Gen(EWS) के लिए ₹1000 और SC\ST के लिए ₹750 है। 

Leave a Comment