यूपी बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा 2024:  रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, दिनांक  एवं एडमिट कार्ड UP Board Compartment Exam 2024

UP Board Compartment Exam 2024: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज द्वारा कराए जाने वाली परीक्षा कक्षा दसवीं एवं 12वी के वे छात्र जो बोर्ड परीक्षा में  किसी कारणवर्ष पास नहीं हो पाए थे। उन छात्रों के लिए UPMSP हर साल कंपार्टमेंट परीक्षा का आयोजन करता है। ताकि वे छात्र जो पास ना हो पाए हो उनके लिए एक और मौका दिया जाए। यह परीक्षा का रजिस्ट्रेशन 7 मई से 31 मई तक शुरू हो गया है। और इसकी परीक्षा संभवत जून में होना सुनिश्चित है। अगर आपको आवेदन करना है, तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।

UP Board Compartment Exam 2024;

इस वर्ष यूपी बोर्ड में लगभग 55 लाख छात्रों ने अपना परीक्षा दिया था।  इस परीक्षा का आयोजन 22 फरवरी से प्रारंभ हुआ था, और इसका अंत 8 मार्च को हुआ था।  इसकी परिणाम 20 अप्रैल 2024 को जारी हो गया था। रिजल्ट आने के बाद उन छात्रों  में से कुछ छात्र किसी कारणवर्ष  पास नहीं हो सकेंगे, उन छात्रों के लिए ही यह कंपार्टमेंट परीक्षा आयोजित की जाती है। 

यह अभी पढे:- एनडीए 2 का रजिस्ट्रेशन 2024: कब शुरू होगा रजिस्ट्रेशन? जाने तारीख और प्रक्रिया; NDA II Registration 2024 

महत्वपूर्ण तिथियां यूपी बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा

                   विवरण                          तिथियां
बोर्ड परीक्षा का आयोजन22-02-2024 
बोर्ड परीक्षा का अंत09-03-2024
परीक्षा परिणाम20-04-2024
कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन07-05-2024 से 31-05-2024 तक
कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए एडमिट कार्डजुलाई में
कंपार्टमेंट परीक्षा का परिणामअगस्त में
UP Board Compartment Exam 2024;

यह भी पढ़ें:- UP Board 10th, 12th Result 2024 Update: खुशखबरी! शुरू हुआ कॉपी चेकिंग का काम, जानें रिजल्ट आएगा कब? 

महत्वपूर्ण दस्तावेज जो यूपी कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवश्यक है। 

  •  एडमिट कार्ड
  •  पहचान पत्र
  •  बोर्ड रिजल्ट
  •  फोटो
  • आदि महत्वपूर्ण दस्तावेज जो उपयुक्त हो।

आवेदन शुल्क कंपार्टमेंट परीक्षा यूपी बोर्ड के लिए

विवरणशुल्क
कक्षा 10 के लिए₹256.50 
कक्षा 12 के लिए₹306
UP Board Compartment Exam 2024

केवल एक विषय के लिए शुल्क निर्धारित किया गया है।

 यूपी कंपार्टमेंट मे आवेदन कैसे करें?

 छात्र को अगर आवेदन करना है तो उसको यह  निम्न चरणों को दोहराना होगा;

  •  सबसे पहले आप UPMSP आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। 
  •  उसके बाद सबसे नीचे जाएं। 
  •  अब आपके सामने कंपार्टमेंट परीक्षा 2024 दिखेगा। 
  •  उसे क्लिक कर ले। 
  •  क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पृष्ठ मिलेगा। 
  •  अब आप उसमें अपनी जानकारियां भर दें।  
  •  अब पेमेंट कर सबमिट करें। 
  •  आप इन तरीकों से अपना कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

यूपी बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया 

छात्र को अगर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड करना है, तो इसके लिए आयोग ने कोई व्यवस्था नहीं की है। छात्र को उनका प्रवेश पत्र उनके विद्यालय पर उपलब्ध करा दिया जाएगा। छात्र अपने विद्यालय पर जाकर एडमिट कार्ड को प्राप्त कर सकते हैं। 

 आवेदन करते समय करें यह सावधानियां;

  • आवेदन करते समय छात्र को सही जानकारियां भरनी चाहिए ताकि उनके रिजल्ट पर कोई गलत जानकारी ना आए
  • आवेदन करते समय आपको जानकारी का मिलान कर लेना चाहिए
  • आप से अनुरोध है कि आप इसका आवेदन अपने स्कूल के अधिकारियों से ही  करवाए। 

 यूपीएमएसपी ऑफिशल वेबसाइट लिंक

आप इस लिंक के माध्यम से ऑफिशल वेबसाइट https://upmsp.edu.in/ पर जा सकते हैं। 

Conclusion:- मित्रों, आज के इस आर्टिकल में हमने आपकोUP Board Compartment Exam 2024  बारे में बताया है।  आप इसकी मदद से अपने कंपार्टमेंट परीक्षा का आवेदन कर सकते हैं।  हमने इस आर्टिकल में आपको ज्यादा से ज्यादा जानकारी देने का प्रयास किया है अगर आपको यह जानकारी यहां पसंद आते हैं, तो अपने मित्रों के साथ साझा करे।। धन्यवाद।।  

Disclaimer:- मित्रों हमने यह आर्टिकल अनेक सूत्रों के माध्यम से लिखा है।  इसमें कुछ गलतियां हो सकती हैं, इसके लिए हम बहुत क्षमा व्यक्त करते हैं। 

FAQ –  यूपी कंपार्टमेंट परीक्षा कब जारी होगा?

उत्तर –  यह परीक्षा का रजिस्ट्रेशन 7 मई से 31 मई तक शुरू हो गया है।

Q1 –   यूपी कंपार्टमेंट परीक्षा कौन दे सकते हैं?

उत्तर –  यूपी कंपार्टमेंट बोर्ड परीक्षा में छात्र दे सकते हैं जो 12वीं में फेल हो गए हैं या अधिक अंक पाने की अभिलाषा रखते हैं। 

Q2 –  यूपी कंपार्टमेंट परीक्षा 2024 में पासिंग मार्क क्या है?

उत्तर – यूपी कंपनी परीक्षा में पासिंग मार्क 33% है। 

Q3 –  यूपी कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड कब जारी होगा

उत्तर –  यूपी कंपार्टमेंट परीक्षा  के लिए एडमिट कार्ड जुलाई के लास्ट महीने में जारी होगा। 

Leave a Comment