Voter ID card- बिना वोटर आईडी के दे सकते हैं वोट जानिए पूरी जानकारी

हेलो दोस्तों अगर आपके पास Voter ID card था और वह कही गुम हो गया है तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं क्योंकि बिना वोटर आईडी के भी आप वोट डाल सकते हैं बस आपको कुछ दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी जो हमने आपको नीचे स्टेप बाय स्टेप बताया हुआ है। अगर आप जाना चाहते हैं बिना वोटर आईडी कार्ड से वोट कैसे डालें तो आप हमारे लेख को अंत तक पढ़े हमने आपको इसमें संपूर्ण जानकारी दी हुई है।  

वोट डालने की तिथि

वोट डालने की तिथि जारी कर दी गई है 7 चरण में कराया जाएगा वोट डालने की विधि जानिए स्टेप बाय स्टेप

चरणचुनाव तारीख
पहला19 अप्रैल
दूसरा26 अप्रैल
तीसरा7 मई
चौथा13 मई
पांचवा20 मई
छठा25 मई
आखिरी1 जून
नतीजों की घोषणा4 जून
Voter ID card

बिना वोटर आईडी के वोट कैसे डालें

Voter ID Card
Voter ID Card

बिना वोटर आईडी के वोट डालने के लिए इन सब दस्तावेजों का होना जरूरी है। 

पहचान पत्र
आधार कार्ड
मनरेगा जॉब कार्ड
फोटो वाली पासबुक बैंक
खाता पुस्तिका
स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड
ड्राइविंग लाइसेंस
पैन कार्ड
स्मार्ट कार्ड
नागरिक रजिस्ट्रेशन कार्ड
भारतीय पासपोर्ट
विशिष्ट विकलांगता फोटो पहचान पत्र
Voter ID card

वोटर आईडी में वोट डालने के लिए आयु सीमा

अगर आप वोटर आईडी में वोट डालना चाहते हैं और जाना चाहते हैं हमारी आयु कितनी होनी चाहिए तो जब आप 18 वर्ष के होंगे तब आप वोटर आईडी में अप्लाई कर दे अगर अपने वोटर आईडी में अप्लाई कर दिया है और आपका वोटर आईडी में नाम नहीं आया था तो आप वोट नहीं डाल सकते हैं। 

कैसे चेक करें वोटर आईडी में अपना नाम

 क्या आप वोटर आईडी में अपना नाम चेक करना चाहते हैं तो हमारे चरण को फॉलो करें। 

  • इसके आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें। 
  • आपके सामने तीन चरण दिखेंगे Search by Details पर क्लिक कर दे। 
  • Search by Details में अपना नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, जेंडर, जिला, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र, कैप्चर कोड डालकर सर्च कर दें। 
  • अब आपके सामने एक पोर्टल खुलेगा जिसमें आपको अपना नाम देखना है। 

Conclusion:- आशा करता हूं यह आर्टिकल आपको अच्छी लगी हो और इस आर्टिकल के माध्यम से  हमने आपको बिना Voter ID card से वोट डालने की विधि के बारे में बताया है अगर यह आर्टिकल आपको अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के पास सोशल मीडिया के द्वारा शेयर करें और उनकी भी मदद करें धन्यवाद। 

Leave a Comment