Bihar ITICAT Admission 2024: ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? पूरी जानकारी।

Bihar ITICAT Admission 2024: बिहार में कराई जाने वाली परीक्षा बिहार आईटीआई कैट एडमिशन 2024 का आयोजन जो Bihar Combined Entrance Competitive Examination Board (BCEECB) करता है।   उसने 15 अप्रैल को अपने अधिकारी वेबसाइट पर,  इस परीक्षा की प्रवेश परीक्षा को कराने के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की जानकारी दी।  छात्र अब इसका आवेदन इसकी मुख्य व्यवसाय से कर सकते हैं। आवेदन करने से पहले छात्र को सलाह दी जाती है, कि उसे इसका नोटिफिकेशन एक बार अवश्य पढ़ लेना चाहिए। 

Bihar ITICAT Admission 2024: 

हर साल छात्र बिहार औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में प्रवेश पाने के लिए इसमें आवेदन करते हैं यह एक महत्वपूर्ण परीक्षा है। Bihar ITICAT (Industrial Training Institute Competitive Admission Test)  मैं पास होने वाले छात्रों को राज्य के विभिन्न ITI संस्थानों में विभिन्न ट्रेडों में प्रवेश मिलता है। यह ट्रेड्स कुछ इस प्रकार हैं: इलेक्ट्रिकल, मेकेनिकल,फिटर,वेल्डर, प्लंबर, कारपेंटर, डीजल मैकेनिक,कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (COPA)

IMPORTANT DATES

                  TOPIC              DATE
APPLICATION BEGAN 07-04-2024
LAST DATE05-05-2024
ADMIT CARD28-05-2024
EXAMINATION DATE09-06-2024
Bihar ITICAT Admission 2024

IMPORTANT DOCUMANT FOR ITI CAT 

  •  आधार कार्ड  या पहचान पत्र
  •  दसवीं की मार्कशीट
  •  स्कैन डॉक्युमेंट्स जैसे फोटो, आधार कार्ड, डिजिटल सिग्नेचर, दसवीं की मार्कशीट आदि
  •  मोबाइल नंबर
  •  ईमेल आईडी
  •  जाति प्रमाण पत्र
  •  और अन्य डॉक्यूमेंट जो जरूरत हो। 

APPLICATION FEE

Category             Male          Female
General₹750₹750
OBC-(NCL) and Gen(EWS)₹750₹750
SC\ST₹100₹100
Physical disable₹350₹350
Bihar ITICAT Admission 2024

Eligibility criteria for Bihar ITI CAT

अभ्यर्थियों  जो  मैथ और साइंस के साथ दसवीं पास हो वे सब इसका आवेदन कर सकते हैं और अधिक जानकारी के लिए जिसका नोटिफिकेशन पढ़े

How to apply for ITI CAT of Bihar:

अगर आध्यर्थी को अपना आवेदन फॉर्म भरना है तो वह इन निम्न चरणों के माध्यम से अपना आवेदन कर सकता है;

  •  सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://bceceboardapl.bihar.gov.in/ पर जाना है। 
  •  पृष्ठ खुलने के तुरंत बाद आपको न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना है
  •  न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक पृष्ठ खुलेगा। 
  •  अब आपको मांगे गए आवश्यक डॉक्यूमेंट को भर लेना है भरने के बाद  अपने द्वारा भरे गए जानकारी की पुष्टि कर लेना है कि आप उसमें सही जानकारी भरे हैं या नहीं।
  •  सेव करने के बाद पेमेंट कर ले
  •  अब आपके पास कन्फर्मेशन का नोटिफिकेशन आ जाएगा।
  •  और जानकारी के लिए  अधिकारी वेबसाइट पर जाएं। 

 Conclusion:  मेरी  प्यारे मित्रों ,हमने आज के इस आर्टिकल में आपको Bihar ITICAT Admission 2024 में आवेदन करने की प्रक्रिया के बारे में बताया है। और हमने इसमें सभी जानकारी को भी रखा है। आप इस आर्टिकल की मदद से अपना आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करते समय आप ध्यान दें ,कि आप सही जानकारी भरे, नहीं तो बाद में आपको बहुत दिक्कत होगी । आशा करते हैं, कि आज का लेख आपको बहुत पसंद आया होगा।  अगर पसंद आया है, तो अपने दोस्तों के बीच इसे शेयर जरूर करें।।  धन्यवाद।।

 Disclaimer: मित्रों,हमारे द्वारा बताई गई जानकारी में कुछ गलतियां भी हो सकती हैं।  इन जानकारी को हमने अनेक सूत्रों के माध्यम से लिया है।  हम उसके लिए भी छेद व्यक्त करते हैं। 

 frequently ask questions

 प्रश्न-   Bihar ITICAT में कौन आवेदन कर सकता है?

 उत्तर- तिगड़ी में आवेदन करने के लिए आपको दसवीं पास होना चाहिए। 

 प्रश्न- Bihar ITICAT Admission 2024 क्या है?

 उत्तर- Bihar ITICAT यह एक प्रतियोगिता परीक्षा है, जो बिहार औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में प्रवेश पाने के लिए होता है। 

 प्रश्न-Bihar ITICAT की आवेदन के लिए अंतिम तिथि? 

उत्तर-Bihar ITICAT के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 5 मई रखी गई है। 

 प्रश्न-Bihar ITICAT Admission 2024 क्या हो सकता है?

उत्तर- Bihar ITICAT Admission 2024 में आवेदन करके आप आईटीआई की डिग्री प्राप्त कर सकते हैं, और किसी इंडस्ट्री में नौकरी पा सकते हैं।

Leave a Comment