Bihar Udhyami Yojana 2024: मात्र 1 मिनट में करें आवेदन।

Bihar Udhyami Yojana 2024: बिहार के मुख्यमंत्री से ‘नीतीश कुमार जी

‘ ने मुख्यमंत्री लघु उद्यमी योजना प्रारंभ  किया है। इस योजना का आवेदन जो की 1 जुलाई से होना सुनिश्चित है। आप इसे जानकर बहुत खुश होंगे कि इसे बिहार सरकार ने अपने राज्य के नागरिकों को रोजगार मुहैया करने के लिए और उनके लघु उद्योग को  वृत्तीय सहायता पहुंचाने के लिए इस योजना को प्रारंभ किया है। इस योजना के तहत लोन के रूप में आपको 10 लख रुपए तक का राशि 50% सब्सिडी के साथ दिया जाएगा इस योजना का आवेदन ऑनलाइन माध्यम से होगा। अगर आप इसका आवेदन करना चाहते हैं तो इसे अंत तक अवश्य पढ़ें; 

Read more:-

Bihar Udhyami Yojana 2024:

मुख्यमंत्री उद्यमी योजना बिहार के राज्य सरकार द्वारा चलाई गई एक रोजगार सृजन करने के लिए मुख्य योजना के रूप में है। इस योजना का उद्देश्य है कि बिहार के युवाओं को विश्व पटल पर अपने द्वारा शुरू की गई उद्योग को यूनिकॉर्न के रूप में विकसित करना और बिहार राज्य को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए एक सार्थक प्रयास है।  इस योजना का लाभ चाहे वह अनुसूचित\जाति\जनजाति\युवा या महिला कोई भी उठा सकता है।

मुख्यमंत्री उद्यमी योजना का लाभ क्या है?

बिहार सरकार उद्योग विभाग द्वारा शुरू की गईयह योजना एक आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए प्रस्तुत  किया गया है। इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के युवा\ पिछड़ा\ जनजाति\ अनुसूचित जाति एवं महिलाओं के लिए 10 लख रुपए की राशि को लोन के रूप में प्रदान  करता है। इस लोन का 50% हिस्सा  यानी लगभग ₹ 5 लाख सरकार द्वारा सब्सिडी के रूप में माफ कर दिया जाता है।

बिहार उद्यमी योजना के लिए महत्वपूर्ण तिथियां:

                विषय      तारीख
आवेदन की शुरुआत  01-07-2024
आवेदन की अंतिम तिथि  31-07-2024
फंड प्राप्त तिथि          soon

Read more:-

मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज:

मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले आवेदकों के लिए निम्न दस्तावेज की आवश्यकता है,जो कि इस प्रकार है;

  •  आय प्रमाण पत्र
  •  आधार कार्ड या अन्य कोई पहचान पत्र
  •  जाति प्रमाण पत्र
  •  निवास प्रमाण पत्र
  •   बैंक पासबुक
  •  पासपोर्ट साइज फोटो
  •  सिग्नेचर
  •  ईमेल आईडी
  •  स्कैन किया हुआ मार्कशीट  इंटरमीडिएट, स्थानांतर,  स्नानताकोर इत्यादि

 उद्यमी योजना के लिए पात्रता;

  •   इस योजना का लाभ केवल बिहार के अस्थाई निवासियों के लिए ही है।
  •  इस योजना के पत्र sc\st\obc\ युवा और महिलाएं हैं।
  •  इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपकी न्यूनतम पढ़ाई इंटरमीडिएट तक होनी चाहिए ।
  •  इस योजना का लाभ 18 वर्ष से लेकर 50 वर्ष तक के लोग ले सकते हैं ।
  •  आपके पास एक चालू खाता अवश्य होना चाहिए ।

 बिहार उद्यमी योजना के परियोजनाओं की लिस्ट:

  • Business Centre 
  • Manufacturing of Steel Furniture, Almirah, Box / Trunk/ Racks
  • आइसक्रीम उत्पादन 
  • आटा, सत्तु एवं बेसन उत्पादन 
  • इलेक्ट्रीक व्हीकल्स एसेम्बलिंग
  • ऑटो गैरेज
  • Computer Hardware Assembling Maintenance & Networking)
  • कसीदाकारी 
  • कार्नफ्लेक्स उत्पादन 
  • कूलर निर्माण 
  • कृषि यंत्र निर्माण
  • केला के रेशा निर्माण की इकाइ
  • गेटग्रिल निर्माण एवं वेल्डिंग इकाई
  • चमडे़ एवं रेक्सीन का सीट कवर निर्माण
  • चमड़े के जूता निर्माण
  • चमड़े के बैग, बेल्टस, वालेट एव ग्लोब्स आदि निर्माण 
  • जैम/जेली/सॉस उत्पादन
  • डिटर्जेन्ट पाउडर, साबुन एवं शैम्पु 
  • डिस्पोजेबल डाइपर एवं सेनेटरी नैपकिंन 
  • ड्राईक्लीनिंग 
  • तेल मिल 
  • दाल मिल 
  • नोटबुक/कॉपी /फाईल/फोल्डर उत्पादन 
  • पशु आहार उत्पादन 
  • पावर लूम इकाई
  • पी0 भी0 सी0 जूता/चप्पल
  • पैथोलोजिकल जाँच घर 
  • पोहा/चुड़ा उत्पादन 
  • प्लास्टिक सामग्री/बॉक्स/बोटल्स 
  • फलों के जूस की इकाई 
  • फ्लैक्स प्रिन्टिग
  • बढई गिरी एवं लकड़ी के फर्निचर
  • बाँस का सामान, फर्निचर उत्पादन इकाई
  • बीज प्रसंस्करण एवं पैकेजिंग 
  • बेंत का फर्निचर निर्माण 
  • बेकरी उत्पाद (पावरोटी, बिस्कुट, रस्क इत्यादि
  • बेडसीड, तकिया कवर निर्माण
  • बढ़ईगिरी 
  • मखाना प्रोसेसिंग
  • मधु प्रसंस्करण 
  • मसाला उत्पादन 
  • मुर्गी दाना का उत्पादन 
  • रेडिमेड वस्त्र निर्माण
  • रौलिंग शटर 
  • सीमेन्ट का जाली, दरवाजा एवं खिड़की इत्यादि 
  • स्टेबिलाइजर/इनवर्टर/यू0पी0एस0/सी0वी0टी0 एसैम्बलिंग 
  • स्पोर्ट्स जूता 
  • हल्के वाहन के बॉडी निर्माण 
  • हॉस्पिटल बेड/ट्राली निर्माण की इकाई 
  • ढ़ाबा/होटल/रेस्टोरेन्ट/फुड ऑन व्हील्स 

 बिहार सरकार उद्यमी योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

  •   सबसे पहले आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट ‘https://udyami.bihar.gov.in/’  पर जाना है ।
  •  न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना है ।
  •  अब अपनी जानकारी को भर देना है ।
  •  अपने आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करके सेव कर देना है।

!! वेबसाइट पर जाने के बाद अपनी पात्रता को जांच कर लेना है!!

निष्कर्ष:आज किस आर्टिकल में हमने आपको बिहार सरकार द्वारा चलाई गई उधम योजना के बारे में कुछ जानकारी यदि हैं। हम आशा करते हैं आपको यह पसंद आया होगा अगर आपको यह पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ अवश्य साझा करें।

।।धन्यवाद।।

Leave a Comment