एनडीए परीक्षा रिजल्ट 2024: परिणाम कब जारी होगा, जाने तारीख और जांच करने का तरीका। NDA EXAM RESULT 2024

NDA EXAM RESULT 2024: राष्ट्रीय लोक सेवा आयोग (UPSE)  द्वारा कराई जाने वाली परीक्षा NDA का परीक्षाफल मई के पहले सप्ताह में आने की उम्मीद है।  एनडीए का परीक्षा देने के बाद अब अभियार्थी  को अब इसका परिणाम का इंतजार है।  इस परीक्षा का परिणाम एक पीएफ के रूप में आता है जिसमें उत्तीर्ण होने वाले छात्रों का नाम तथा रोल नंबर और उनकी जानकारियां लिखी होती हैं। NDA का परीक्षा का परिणाम बोर्ड की परीक्षा के जैसा नहीं आता है, इसके परिणाम में केवल उन छात्रों का नाम दिखता है जो इसे उत्तीर्ण कर चुके हैं. अपना रिजल्ट देखने के लिए हमारे इस आर्टिकल को पढ़ सकते हैं। 

NDA EXAM RESULT 2024;

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा कराए जाने वाली यह परीक्षा जिसमें छात्र सेना में उच्च पद पर जाने के लिए होता है। इस वर्ष इस परीक्षा में एनडीए के पदों की संख्या 400 है।  जिसमें से जल, नभ और वायु सेवा के लिए आवेदन किया गया था और इसकी परीक्षा का आयोजन 21 अप्रैल 2024 को खत्म हो गया था।  इस परीक्षा का परिणाम मई  के  पहले सप्ताह में आएगा और एनडीए II  का रिजल्ट सितंबर में आने की उम्मीद है। 

एनडीए  परीक्षा फल जांच करने के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज

आप एनडीए परीक्षाफल जांच करने के लिए आपको किसी प्रकार के दस्तावेज की जरूरत नहीं है। आप इसका जांच मुख्य वेबसाइट से कर सकते हैं, क्योंकि इस परीक्षा का परिणाम एक पीएफ के रूप में आता है। उसमें अपना नाम ढूंढना होता है, अगर आप सफल होंगे तो आपका नाम उसमें होगा। 

 एनडीए परीक्षा फल के लिए महत्वपूर्ण तिथियां

            टॉपिक                    तिथि
  आवेदन की शुरुआत  20-12-2023
आवेदन की अंतिम तिथि09-01-2024
परीक्षा का आयोजन21-04-2024
परीक्षा परिणाममई  के 1 सप्ताह  मे !

एनडीए  रिजल्ट के लिए पासिंग मार्क

एनडीए रिजल्ट के लिए कोई निश्चित पासिंग मार्क नहीं है एनडीए का रिजल्ट छात्रों के कट ऑफ के ऊपर आश्रित है छात्र  जिनका कट ऑफ सबसे ज्यादा होंगे उनका सिलेक्शन हो जाएगा उसके बाद वे छात्र का इंटरव्यू लिया जाता है। 

एनडीए का इंटरव्यू कैसे होता है?

एनडीए का इंटरव्यू एसएससी द्वारा कराया जाता है।  जिसमें छात्र को अपने सभी ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स ले जाना अनिवार्य होता है। यह इंटरव्यू  उनसे अकेले में होता है।  छात्र पर निर्भर करता है, कि उसका इंटरव्यू कितने समय तक चलेगा अगर छात्र इंटरव्यू में फेल हो जाता है, तो उसका सिलेक्शन नहीं होता है।

यह भी पढ़ें:- यूपी बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा 2024:  रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, दिनांक  एवं एडमिट कार्ड UP Board Compartment Exam 2024

एनडीए रिजल्ट जांच करने के तरीके

  •  सबसे पहले आपको संघ लोक सेवा आयोग UPSEके आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। 
  •  इसके बाद आपको National Defence Academy and Naval Academy Examination result पर क्लिक करना है। 
  • अब आपके  डिवाइस में इसका पीडीएफ खुलेगा। 
  •  पीएफ खुलने के बाद आपको अपना नाम उसमें ढूंढ लेना है। अगर आपका नाम उसमें है, तो आप उसके लिए उत्तीर्ण कर चुके हैं। 
  •  नाम न होने की स्थिति  आपके और उत्तीर्ण न  होने का संकेत है। 

सारांश:  प्रिय मित्रों आज की इस आर्टिकल NDA EXAM RESULT 2024 में हमने आपको एनडीए परीक्षाफल जांच करने के तरीकों के बारे में बताया है।  आप इन तरीकों से अपना रिजल्ट जांच कर सकते हैं।  आशा करता हूं दोस्तों आपको यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा, इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य साझा करें। ।  धन्यवाद। । 

यह भी पढ़ें:- एमपी बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा 2024: रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, दिनांक एवं एडमिट कार्ड MP Board Compartment Exam 2024 

FAQ –  एनडीए का रिजल्ट कब आएगा?

उत्तर –  एनडीए का रिजल्ट मई के पहले सप्ताह में आ सकता है। 

Q2 –  एनडीए की पदों की संख्या कितनी है?

उत्तर – एनडीए की पदों की संख्या 400 है।  

Q3 –  एनडीए की परीक्षा पर कैसे आता है?

उत्तर –  एनडीए का परीक्षा फल पीएफ के रूप में आता है। 

Q4 –  एनडीए का परीक्षा फल कहां से जांच कर सकते हैं?

उत्तर –  एनडीए का परीक्षा फल UPSE के अधिकारी वेबसाइट पर जाकर जांच कर सकते हैं। 

Q5 –  एनडीए पासिंग मार्क क्या है?

उत्तर –  एनडीए का पासिंग मार्क कट ऑफ के हिसाब से होता है। जिसका  कट ऑफ सबसे ज्यादा होता है, वह इसके लिए योग्य होता है। 

Q6 –  एनडीए का सेकंड शिफ्ट रिजल्ट कब आएगा?

उत्तर –  एनडीए का सेकंड शिफ्ट रिजल्ट सितंबर में आएगा। 

Leave a Comment