PM Kisan Registration for 18 instalment : पिछली किस्त भी मिलेंगे साथ ही साथ!

PM Kisan Registration for 18 instalment: प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि के अंतर्गत आने वाली सहायता राशि ₹2000 के रूप में 17वीं किस्त किसानों के खाते में 18 जून को प्रधानमंत्री जी द्वारा जारी कर दिया गया है। जिन भी लोगों का 17वां किस्त नहीं आया है या अभी तक कोई भी किस्त नहीं आई है। वह इस योजना के लिए आवेदन कर सकता है। रजिस्ट्रेशन होने के बाद सम्मान निधि योजना के अंतर्गत ₹2000 आना शुरू हो जाएगा

जिन लोगों की 17वीं किस्त नहीं आई है, लेकिन पहले की किस्त आई हैं, तो वह इसके लिए  ई केवाईसी करवा सकते हैं। रुकी हुई किस्त जल्द आ जाएंगे।

PM Kisan Registration for 18 instalment: कब आएगी?

प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना के अंतर्गत भारत के 11 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में 17वीं किस्त आने के बाद अब किसानों को इसकी 18वीं किस्त का इंतजार है। हम बता दें कि प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना के अंतर्गत किसानों के  लिए किस्त आने के 4 महीने के बाद फिर से जारी कर दिया जाता है। इसी के आधार पर हम कह सकते हैं, कि इसका किस्त अक्टूबर माह में आएगा।

 पीएम किसान योजना आवेदन: महत्वपूर्ण दस्तावेज

  •  आधार कार्ड या अन्य कोई पहचान पत्र
  •  खसरा खतौनी
  •  बैंक पासबुक
  •  मोबाइल नंबर
  •  ईमेल आईडी
  •  पासपोर्ट साइज फोटो
  •  राशन कार्ड इत्यादि

Read more:-

 पीएम किसान सम्मान निधि योजना में पात्रता क्या है?

  •  सर्वप्रथम आपको भारत का नागरिक होना अनिवार्य है।
  •  आपके पास स्वयं का खेत होना अनिवार्य है।
  •  आप किसान होने चाहिए।
  •  आपकी वार्षिक आय 2 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  •  आप पहले से इसके पात्र नहीं होने चाहिए।

 PM किसान योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

  1.  आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना है।
  2.  इसके बाद आपको ‘New Registration’ क्लिक करना है। 
  3.  आधार नंबर को भरें और अपना राज्य चुने।
  4.  कैप्चा भर के सेंड ओटीपी पर क्लिक करें।
  5.  अब आपके आधार से जुड़े नंबर पर ओटीपी आ जाएगा उसे भरे।
  6.  अपनी जानकारी को स्पष्ट से भरे और जरूरी दस्तावेजों को अपलोड कर दें।
  7.  सबमिट पर क्लिक करें।

 आप इस प्रकार से अपने नाम को प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना के अंतर्गत रजिस्टर कर सकते हैं।

Read more:-

प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना के लिए e-KYC :

पीएम किसान सम्मन निधि योजना के अंतर्गत आने वाला किस्त जो किन्हीं  करण की वजह से आपके खाते में नहीं आ पाया है। आप ई केवाईसी करके इसका समाधान कर सकते हैं। ई केवाईसी करने के लिए हमारे द्वारा बताए गए इन स्टेप्स को फॉलो करें;

  1. आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना है।
  2.  इसके बाद e-KYC  पर क्लिक करना है।
  3.  आधार नंबर को भरना है।
  4. आधार के द्वारा आपके फोन पर ओटीपी आएगा उसे निर्धारित स्थान पर भरें
  5.  सबमिट  करने के बाद आपका ई केवाईसी हो जाएगा।

प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना के अंतर्गत कुल कितने किस्त आए हैं?

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी जी द्वारा इस योजना का शुरूआत किया गया था इस योजना के अंतर्गत पहली किस्त जो 24 फरवरी को आई थी और इसकी 17वीं कि टी जो 18 जून को  बनारस से मोदी जी ने जारी कर दिया था जो कि कुछ इस प्रकार है;

Instalments   तिथि
1st Installment जारी होने की तिथि24 फरवरी 2019
2nd Installment जारी होने की तिथि02 मई 2019
3rd Installment जारी होने की तिथि01 नवंबर 2019
4th Installment जारी होने की तिथि04 अप्रैल 2020
5th Installment जारी होने की तिथि25 जून 2020
6th Installment जारी होने की तिथि09 अगस्त 2020
7th Installment जारी होने की तिथि25 दिसंबर 2020
8th Installment जारी होने की तिथि14 मई 2021
9th Installment जारी होने की तिथि10 अगस्त 2021
10th Installment जारी होने की तिथि01 जनवरी 2022
11th Installment जारी होने की तिथि01 जून 2022
12th Installment जारी होने की तिथि17 अक्टूबर 2022
13th Installment जारी होने की तिथि27 फरवरी 2023
14th Installment जारी होने की तिथि27 जुलाई 2023
15th Installment जारी होने की तिथि15 नवम्बर 2023
16th Installment जारी होने की तिथि28 फरवरी 2024
17th Installment जारी होने की तिथि18 जून 2024

निष्कर्ष: मित्र आज किस आर्टिकल में हमने आपको प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना के लिए आवेदन और ई केवाईसी के बारे में बताया है। आशा करता हूं, कि आपको यह पसंद आया होगा। अगर आपको यह पसंद आया हो तो अपने  दोस्तों के साथ अवश्य साझा करें।

।। धन्यवाद।।

Leave a Comment