UP Metro Rail Corporation Recruitment 2024: Online Application Process, ( 439 Vacancies ) Eligibility, Important Document, Age, Qualification, How to Apply 

UP Metro Rail Corporation Recruitment 2024: हेलो दोस्तों नौकरी की तलाश कर रहे हैं उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है क्योंकि उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की तरफ से उम्मीदवारों के लिए (UPMRC) मे Executive and Non Executive पदों पर भर्ती चालू की है इस भर्ती में 439 पदों पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है ऐसे में जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं तो इसके ऑफिशल वेबसाइट (UPMRC) पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

UPMRC ने इस भर्ती को 13 मार्च 2024 को जारी कर दिया है और इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 20 मार्च 2024 है इसकी अंतिम तिथि 19 अप्रैल 2024 है यदि आप इस योजना के बारे में जानना और ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आप हमारे लेख को अंत तक पढ़े क्योंकि हमने इस लेख में UP Metro Rail Corporation Recruitment 2024 के बारे में संपूर्ण जानकारी लिखी हुई हैं। 

UP Metro Rail Corporation Recruitment 2024: Overview 

संगठनउत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (यूपीएमआरसी)
अधिसूचना13 मार्च, 2024
आवेदन की अवधि20 मार्च, 2024, से 19 अप्रैल, 2024 तक
प्रवेश पत्र30 अप्रैल, 2024
परीक्षा11 से 14 मई, 2024
रिक्तियां439
पद का नामकार्यकारी और गैर-कार्यकारी
आवेदन शुल्कसामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस: ₹1180
एप्लीकेशन फीस एससी/एसटी: ₹826

यह अभी पढ़े:- HDFC Bank Recruitment 2024 Online Application Process For 12000+Vacancies, Check Selection Process, Age, Qualification, How to Apply 

UP Metro Rail Corporation Recruitment 2024 

UP Metro Rail Corporation Recruitment 2024
UP Metro Rail Corporation Recruitment 2024

UP Metro Rail Recruitment 2024: उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (UPMRC) ने विभिन्न पदों भर्ती चालू किया है इस पदों में स्टेशन कंट्रोलर-कम-ट्रेन ऑपरेटर, जूनियर इंजीनियर, मेंटेनर आदि शामिल हैं।  यदि आप इन सब भर्ती के लिए आवेदन करना चाहती हैं तो आप इसके ऑफिशल वेबसाइट lmrcl.com  पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आप आवेदन कैसे करते हैं ऑफिशल वेबसाइट पर स्टेप बाय स्टेप दिया गया है

UP Metro Rail Corporation Vacancy 2024

उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने कुल 439 पदों पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसमें Executive and Non Executive शामिल है Executive पदों के लिए 32 और Non Executive पदों के लिए  407 है वैकेंसी की पूरी जानकारी हमने स्टेप बाय स्टेप नीचे बताया है। 

 Executive: 

पोस्ट का नामकुल पद
सहायक प्रबंधक (इलेक्ट्रिकल)11
सहायक प्रबंधक (एस एंड टी)06
सहायक प्रबंधक / ऑपरेशन03
सहायक प्रबंधक (आईटी)03
सहायक प्रबंधक (लेखा)04
सहायक प्रबंधक / आर्किटेक्ट01
सहायक प्रबंधक / मानव संसाधन02
सहायक प्रबंधक / सार्वजनिक संबंध01
सहायक कंपनी सचिव01

Non-Executive:

पोस्ट का नामकुल पद
जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल)88
जूनियर इंजीनियर (एस एंड टी)44
स्टेशन कंट्रोलर कम ट्रेन ऑपरेटर155
अकाउंट असिस्टेंट08
कार्यालय सहायक मानव संसाधन04
सार्वजनिक संबंध सहायक04
मेंटेनर / इलेक्ट्रिकल78
मेंटेनर / एस एंड टी26

Age Limit for UP Metro Rail Corporation Recruitment 2024

उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन मे भर्ती होने के लिए आपकी न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष सोना होनी अनिवार्य है (UPMRC) की तहत आपको आयु सीमा में छूट दी जाएगी

  • न्यूनतम आयु 21 वर्ष 
  • अधिकतम आयु 28 वर्ष 

UP Metro Rail Corporation Recruitment 2024: Eligibility And Educational Qualifications

शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा के संदर्भ में यूपी मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन में Executive और Non-Executive पदों के लिए पात्रता इस प्रकार है, कृपया करके आप इन सब स्टेप को देखें। 

UP Metro Rail Corporation Recruitment 2024: PDF download

                                    click now

Executive:

पोस्ट का नामशैक्षिक योग्यताआयु सीमा
सहायक प्रबंधक (इलेक्ट्रिकल)इलेक्ट्रिकल या इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में बी/बी.टेक।21 से लेकर 28 वर्ष, पिछड़ा वर्ग: 3 वर्ष, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति: 5 वर्ष छूट
सहायक प्रबंधक (एस एंड टी)इलेक्ट्रॉनिक्स या इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार में बी/बी.टेक।समान कार्यकारी पदों के लिए
सहायक प्रबंधक / ऑपरेशनइलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स या इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार में बी/बी.टेक।समान कार्यकारी पदों के लिए
सहायक प्रबंधक (आईटी)कंप्यूटर एप्लीकेशन में मास्टर डिग्री या कंप्यूटर साइंस या बी/बी.टेक।समान कार्यकारी पदों के लिए
सहायक प्रबंधक (लेखा)भारतीय चार्टर्ड एकाउंटेंट्स (सीए)।समान कार्यकारी पदों के लिए
सहायक प्रबंधक / आर्किटेक्टबी.आर्च.समान कार्यकारी पदों के लिए
सहायक प्रबंधक / एचआरएमबीए या पीजीडीएम (एचआर)समान कार्यकारी पदों के लिए
सहायक प्रबंधक / सार्वजनिक संबंधमास्टर्स डिग्री इन मास कम्युनिकेशनसमान कार्यकारी पदों के लिए
सहायक कंपनी सचिवभारतीय कंपनी सचिवों के संस्थान के सदस्य।समान कार्यकारी पदों के लिए

Non-Executive:

पोस्ट का नामशैक्षणिक योग्यताआयु सीमा
जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल)इलेक्ट्रिकल या इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में डिप्लोमा1 मार्च 2024 को उम्र 21 से कम नहीं और 28 से अधिक नहीं होनी चाहिए, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 3 वर्ष और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए 5 वर्ष की अधिकतम आयु सीमा।
जूनियर इंजीनियर (एस एंड टी)इलेक्ट्रॉनिक्स/इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार में इंजीनियरिंग डिप्लोमाउपरोक्त कार्यकारी पदों के समान।
स्टेशन कंट्रोलर कम ट्रेन ऑपरेटरइलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स/इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार में इंजीनियरिंग डिप्लोमाउपरोक्त कार्यकारी पदों के समान।
खाता सहायकवाणिज्य में स्नातक
कार्यालय सहायक (मानव संसाधन)किसी भी विषय में स्नातक
सार्वजनिक संबंध सहायकसामाजिक संचार और पत्रकारिता में स्नातक
मेंटेनर / इलेक्ट्रिकलइलेक्ट्रिकल ट्रेड में आईटीआई प्रमाणपत्र
मेंटेनर / एस एंड टीइलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक ट्रेड में आईटीआई प्रमाणपत्र

UP Metro Rail Corporation Recruitment 2024 Fees

सामान्य और ओबीसी अभ्यर्थियों के लिए फीस 1180 रुपये है जबकि एससी और एसटी अभ्यर्थियों के लिए फीस मात्र 826 रुपये है.

श्रेणीआवेदन शुल्क
OBCरु. 1180/-
URरु. 1180/-
EWSरु. 1180/-
STरु. 826/-
SCरु. 826/-

Bpsc Paper Leak: का कौन है मास्टरमाइंड, जल्दी देखिए अब कब होगा एग्जाम? Techeducat.com 

How to Apply UP Metro Rail Corporation Recruitment 2024

अगर आप UP Metro Rail Corporation Recruitment 2024 में ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते हैं तो आप हमारे स्टेप को फॉलो करें। 

  • सबसे पहले आप (UPMRC) के आधिकारिक वेबसाइट https://cdn.digialm.com/ पर जाएं। 
  • अब आपके सामने पृष्ठ खुलेगा
  • पृष्ठ में आपको Registration Form दिखेगा जिसको ध्यान पूर्वक मांगी गई जानकारी को भर दें। 
  • रजिस्ट्रेशन कर लेने के बाद
  • उसके बाद प्राप्त User Id and Password इसमें डालकर Login कर ले। 
  • लोगिन करने के बाद जिस पोस्ट के लिए आप अप्लाई करना चाहते हैं उसे पोस्ट का चयन कर ले  Application Form मांगी गई सारी जानकारी ध्यान पूर्वक भरे। 
  • सभी जानकारी को भरने के बाद मांगी गई Documents को स्क्रीनशॉट करके अपलोड कर दें। 
  • जैसे ही आप अपलोड करेंगे आपके सामने एक स्क्रीन खुलेगा जिसमें आपको अपने द्वारा दी हुई जानकारी दिखेगी जहां पर आपको गलत लगे वहां पर आप सही कर लें। 
  • सभी जानकारी सही हो जाने के बाद अपने श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क जमा कर दें। 
  • आवेदन शुल्क जमा होने के बाद Submit बटन पर क्लिक कर दें। 
  • उसके बाद प्राप्त आवेदन पत्र को प्रिंट आउट या स्क्रीनशॉट लेकर रख ले। 

Conclusion:- आशा करता हूं हमने आपको UP Metro Rail Corporation Recruitment 2024 के बारे में बेहतर जानकारी दी है अगर हमारे लेख में आपको कोई भी ऐसा शब्द पढ़ने में त्रुटि लगता है तो आप हमें बताएं हम उसका सुधार करेंगे कृपया करके इस आर्टिकल को सोशल मीडिया के द्वारा दोस्तों इसके पास जरूर भेजें और उनका भी मदद करें। 

Leave a Comment